मेरठ। 24 मार्च 2025 तक सभी डायग्नोस्टिक केंद्रों पर टीबी की जांच कराने आने वाले लोगों का एक्सरे निशुल्क करना होगा। इसके लिए सीएमओ ने सभी डायग्नोस्टिक केंद्रों को पत्र लिखा है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि इसमें शिथिलता न बरती जाए।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि 100 दिवसीय टीबी रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है, जो इस साल 24 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी डायग्नोस्टिक केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां खुद से टीबी की जांच के लिए आने वाले लोगों का एक्सरे निशुल्क किया जाए। टीबी धनात्मक (पॉजीटिव) पाए जाने वाले मरीजों की एक्सरे फिल्म को मरीजों को उपलब्ध भी कराना पड़ेगा। वहीं, कुछ डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले नाराजगी जता रहे हैं।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. अनिल नौसरान का कहना है कि यह तुगलकी फरमान है। क्या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डायग्नोस्टिक केंद्रों को सब्सिडी पर या निशुल्क फिल्म दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं है तो फिर उन पर ये निर्देश क्यों थोपे जा रहे हैं। वहीं, सीएमओ का कहना है कि यह शासन के निर्देश हैं, इनका पालन किया जाना आवश्यक है।