मुजफ्फरनगर – रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का बड़ा असर हुआ है। पिछले 20 साल से राजनेताओं की बेरुखी की शिकार, देश के किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू हो गई है।
रॉयल बुलेटिन ने गत दिवस बुढ़ाना के ग्राम परासौली में किसान मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 20
साल से पन्नी में लिपटी प्रतिमा का मुद्दा उठाया था, इस मामले में विभिन्न संगठनों समेत मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने भी गत दिवस चेतावनी दी थी कि एक महीने में प्रतिमा का अनावरण शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो वह सभी दलों के चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों के साथ मिलकर प्रतिमा का अनावरण कर देंगे।
रॉयल बुलेटिन समेत अन्य समाचार पत्रों में यह मामला तूल पकड़ता देख मंत्री अनिल कुमार और बुढ़ाना के विधायक राजपाल बालियान भी जागे और उन्होंने भी प्रशासन को चिट्टियां लिखनी शुरू की जबकि राजपाल बालियान 20 साल में
इस क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं, पर पन्नी में लिपटी किसान मसीहा की मूर्ति उन्हें नजर नहीं आ रही थी।
आपको बता दें कि 20 वर्ष से पन्नी में लिपटी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा और गायत्री वाटिका की साफ-सफाई के साथ वाटिका का मरम्मत कार्य भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि मरम्मत कार्य होते ही लोकार्पण की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
आपको बात दे कि कांधला-बुढ़ाना मार्ग स्थित गांव जौला और परासौली के बीच स्थित चौगामा नहर परियोजना वर्ष 2004 में स्थापित की गई थी। तत्कालीन सिंचाई मंत्री अनुराधा चौधरी ने 15 जनवरी 2004 को परियोजना का लोकार्पण किया था।
इस नहर प्रणाली के निर्माण के साथ गांव जौला-परासौली के बीच सिंचाई विभाग की जमीन पर गायत्री वाटिका का निर्माण किया गया था और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इन 20 वर्षों में सरकारें बदलती गई और प्रतिमा का लोकार्पण कार्य चौधरी साहब के नाम पर सत्ता पाते रहे किसी नेता को याद नहीं आया।
दिल्ली के पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपए देंगे, केजरीवाल ने की घोषणा
आज भी पूर्व प्रधानमंत्री की करीब 15 फुट कांस्य प्रतिमा पालीथिन से लिपटी खड़ी है। इससे उनके अनुयायियों और किसानों में आक्रोश था। अब रालोद का भाजपा से गठबंधन चल रहा है तब भी इस प्रतिमा की तरफ़ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था ।
खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
रॉयल बुलेटिन ने इस ख़बर को मुख्य रूप से उठाया और अन्य अखबारों ने भी इसे मुद्दा बनाया तो अचानक प्रशासन भी जाग गया और चौबीस घंटे में ही प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू हो गई है।
डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर सिचाई विभाग ने गायत्री वाटिका और प्रतिमा की सुध लेकर सोमवार से साफ-सफाई कार्य आरम्भ करा दिया है। सिचाई विभाग के जेई मनोज शर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही शासन प्रशासन द्वारा प्रतिमा के अनावरण संबंधी कार्यक्रम भी कराया जाएगा।