मुजफ्फरनगर। लोकसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने कहा है कि यदि ग्राम परसौली में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण एक माह में नहीं हुआ तो वह स्वयं सभी दलों के चरण सिंह वादियों और क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर किसान मसीहा की मूर्ति का अनावरण कर देंगे।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के ग्राम परासौली में 20 साल पहले पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी, लेकिन 20 साल बाद भी अभी तक वह मूर्ति पन्नी से ढकी हुई है।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
युवा समाजसेवी अंकित बालियान व अन्य युवाओं ने इस मामले को मुद्दा बनाया इसके बाद अब यह मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता जा रहा है।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह किसान मसीहा और देवता थे, उनकी प्रतिमा को इतने लंबे समय तक इस तरह पन्नी में ढक कर रखा जाना उनका निरादर है ।
जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुके है । अब यदि एक माह के अंदर जिला प्रशासन ने पूर्ण सम्मान के साथ स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम नहीं किया, तो वह स्वयं सभी दलों के चरण सिंह वादियों को साथ लेकर और क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर खुद चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर देंगे।
सांसद ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देवता होने के साथ ही गरीब किसानों को जीवन देने वाले व्यक्तित्व थे और उनकी प्रतिमा को ढक रख जाना अपमान है। आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके, उनके दर्शन का लाभ ले सके इसलिए एक माह बाद सभी चरण सिंह वादी मिलकर प्रतिमा का अनावरण कर देंगे।