Wednesday, January 1, 2025

मुज़फ्फरनगर में तितावी में युवती से युवती से की छेड़छाड़,आरोपी को महिलाओं ने जमकर पीटा

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव में दूध खरीदने का काम करने वाले विशेष समुदाय के एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिलाओं व युवती ने उसकी पिटाई की तो वह बचने के लिए एक घर में जा घुसा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई।

मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार

 

तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ौसी गांव का विशेष समुदाय का युवक घरों से दूध खरीदने का कार्य करता है। आरोप है कि वह आते जाते समय एक युवती के साथ छेड़छाड़ करता था।

शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म

 

वह कई दिनों से युवती को रोजाना अपना मोबाइल नंबर बताता था। रविवार शाम वह रोजाना की तरह दूध लेने के लिए गांव में आया तो उसने युवती को देखकर उसे अपने पास आने का इशारा किया। वह युवती को मोबाइल देने लगा। युवक की हरकत के बारे में युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान आरोपी युवक वहां से भाग कर एक किसान के घर पर भैंस का दूध निकालने लगा। उसके पीछे महिलाएं और पुरुष वहां पहुंच गए।

ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !

 

युवक को पकड़ कर महिलाओं व युवती ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपी युवक अपनी जान बचाने के लिए एक मकान में घुस गया। उसने अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया। एक किसान तथा उसके पड़ोसियों ने युवक को बचाना चाहा, तो गांव के लोग उसे बाहर निकालने की बात करने लगे। इस दौरान मकान के अंदर बंद युवक ने डायल 112 और तितावी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान से बाहर निकाल कर युवक को अपने साथ ले गई। तितावी पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय