कानपुर। शहर के मुस्लिम इलाकों में सालों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने मुहिम छेड़ रखी है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह महापौर नगर निगम अधिकारियों, पीएसी समेत भारी पुलिस बल के साथ अनवरगंज के डिप्टी पड़ाव इलाके पहुंची।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
यहां की तंग गलियों के बीच जाकर काफी पुराना शिव जी का एक मंदिर मिला, जिसे कुछ परिवारों ने चारों तरफ से घर बनाकर ढक रखा था। हालांकि यह मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित था, जहां पर रोजाना पूजा-पाठ भी किया जाता है। महापौर ने मंदिर के अंदर जाकर भगवान के दर्शन करते हुए कहा कि मंदिरों के आसपास किये गए कब्जों को जल्द से जल्द खाली किया जाए, नहीं तो उन्हें गिरा दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन द्वारा खोजे गए पुराने मंदिर के बाद कानपुर की महापौर ने भी सालों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने और कब्जा मुक्त करवाने की मुहिम को जारी रखा है। इसी क्रम में महापौर प्रमिला पांडेय रविवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ अनवरगंज थाना क्षेत्र के डिप्टी पड़ाव इलाके पहुंची, यहां पर करीब सौ साल पुराना एक शिवजी का मंदिर मिला, जिसके आसपास कुछ परिवारों ने कब्जा कर रखा था।
सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल
हालांकि इस मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ भी की जाती है। इलाकाई लोगों ने कहा कि यह एक मुस्लिम इलाका है, यदि इस मंदिर के चारों तरफ दुकान और घर न बनाया होता तो अब तक यहां से इस मंदिर का नामोनिशान मिट चुका होता, जिस पर महापौर ने कहा कि मंदिर और अंदर की मूर्तियां सुरक्षित है। ये अच्छी बात है, लेकिन उसके आसपास कब्जा करके घर और दुकानें बनाना गलत है। इसलिए इसे जल्द से जल्द इसे खाली कर दें। अन्यथा इसे गिरा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि जिन मंदिरों को खाली करवाया गया है।
उन मंदिरों के आसपास फिर से अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए रणनीति बनाई जाए। साथ ही मंदिरों को लेकर ये मुहिम रोजाना एक घण्टे चलेगी।
महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा मंदिरों को खाली करवाने की ये तीसरी मुहिम है। इससे पहले शहर के बेकनगंज इलाके में पांच मंदिरों जबकि कर्नलगंज इलाके में करीब 125 साल पुराने मंदिर को खुलवाया था।उन्होंने बताया कि नगर निगम रिकॉर्ड के अनुसार अभी भी शहर में करीब 125 मंदिर हैं। जो दशकों से बंद पड़े हुए हैं। जिन्हें खुलवाने का ये अभियान जारी रहेगा।