शामली। शामली में तैनात औषधि निरीक्षक निधि पांडेय का एक ओर वीडियो सामने आया है। पूर्व में वायरल हुई एक वीडियो में औषधि निरीक्षक निधि पांडेय एक कैमिस्ट को खुलेआम जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड करती नजर आ रही थी। वें कैमिस्ट से प्लेन पेपर पर साइन कराने की बात भी कह रही हैं, जबकि ताजा वीडियो में निधि पांडेय लिखित तौर पर एक ऐसे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करती नजर आ रही है, जिसका कोई लाइसेंस नही है और उस पर एक्सपायर दवाईयां भी बेची जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पांडेय द्वारा मेडिकल स्टोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कराई गई।
मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार
औषधि निरीक्षक निधि पांडेय के निरीक्षण से जुड़ी दूसरी वीडियो में नजर आ रहा है कि मैडिकल स्टोर कैराना क्षेत्र के गांव झाडखेडी का बताया जा रहा है। कथित तौर पर यह वीडियो 16 नवंबर 2023 का है, जिसमें औषधि निरीक्षक झाडखेडी गांव में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान बैठी और वार्तालाप करती नजर आ रही हैं।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
वीडियो में नजर आ रहा इकरारनामा
वीडियो में मैडिकल स्टोर पर खड़ा एक व्यक्ति एक पेपर पर साइन करता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि मैं यहां पर लक्ष्मी मैडिकल स्टोर के नाम से बिना लाइसेंस के चला रहा हूं। मेरी दुकान पर सभी दवाईयां एक्सपायर हैं। मेरी दुकान का निरीक्षण आज दिनांक 16—11—2023 को आयी है। मेरी दुकान बिना लाइसेंस होने के कारण मेरे विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
वायरल वीडियो में नजर आ रहे इकरारनामें के बाद जब पुलिस कार्रवाई के लिए एफआईआर को टटोला गया तो 16 नवंबर 2023 और उसके कई दिनों बाद तक संबंधित मेडिकल स्टोर पर कोई कानूनी कार्रवाई संबंधित एफआईआर कैराना कोतवाली थाने के रिकार्ड में नही मिली।
ऐसे में औषधि निरीक्षक निधि पांडेय की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में हैं, हालांकि उनके द्वारा पूर्व में वायरल हुई वीडियो को गलत बताया गया था, लेकिन इस ताजा वीडियो पर औषधि निरीक्षक का क्या ब्यान आता है, यह भी देखने लायक होगा। फिलहाल ताजा वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अवैध दवा व्यवसाय से जुड़कर आम जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले लोग इस नई वीडियो का भी खंडन कराने के प्रयासों में भी जुट सकते हैं।
सटीक जांच के बाद खुलेगी पोल
औषधि निरीक्षक की भ्रष्टाचारी कार्यप्रणाली से जुड़ी एक वीडियो पूर्व में भी सामने आ चुकी है, जिसपर अधिकारियों द्वारा जांच कराई जा रही है, हालांकि अब सामने आई इस नई वीडियो की यदि सटीक तरह से जांच कराई जाए, तो पूरा खेल सामने आ सकता है। यह भी जानकारी मिली है कि निरीक्षण के बाद संबंधित मैडिकल स्टोर बंद हो गया है।
क्या इसलिए ही दिया गया पद?
ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय की लगातार संदेहयुक्त वीडियो सामने आ रही है, जिससे यह सवाल पैदा होता है कि वें जिस पद पर काम कर रही है, क्या वह पद सरकार द्वारा अपनी दुकान चलाने के लिए दिया गया है, या फिर जनता के हित के लिए। जनपद शामली में तैनात डीएम अरविंद कुमार चौहान व अन्य अधिकारियों की कार्यप्रणाली प्रदेश शासन की मंशा के तहत जनता के हित में हैं, ऐसे में उम्मीद है कि शीघ्र ही इन वीडियो पर शीघ्र ही संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएँगे।