मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंसारी रोड पर रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अंसारी रोड का बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक मिनट 21 सेकेंड की एक वीडियो रविवार शाम को तेजी से वायरल हुई है। वीडियो में कुछ युवक एक युवक को घेर कर उसे थप्पड़ मार रहे हैं। महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद युवक की पिटाई करने की वीडियो बताई जा रही है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
मारपीट करने वाले युवकों को एक बुजुर्ग ने रोकना चाहा लेकिन युवकों ने उसकी एक नही सुनी। यह वीडियो कहां का है, इस बारे में नगर पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है। एएसपी सीओ सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी।