नोएडा। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।
यह प्रदेश की पहली बीएमटी यूनिट है, जिससे अब मरीजों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर इस यूनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, भाजपा नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
https://royalbulletin.in/temple-dispute-in-mansoorpur-tremendous-anger-in-jat-community-over-removal-of-security-of-former-union-minister-sanjeev-balyan/281312
बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि इतनी उन्नत तकनीक से लैस बीएमटी यूनिट बनाई गई है। इससे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
https://royalbulletin.in/police-arrested-the-accused-of-tampering-with-the-photo-of-chief-minister-yogi/281298
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की भी सराहना की। उन्होंने इसे आस्था का अद्भुत पर्व बताया, जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं। इस दौरान जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहें।