शामली। जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर कैराना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई 15 मई को की गई।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी हुई।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 14 मई 2025 को थाना कैराना में तहरीर दी थी, जिसमें उसने ग्राम आमवाली, थाना झिंझाना निवासी सद्दाम पुत्र शमशाद पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया गया।
तहरीर के आधार पर कैराना थाने में आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर थाना कैराना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक इन्तजार और कांस्टेबल हरिओम वर्मा की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।