Wednesday, January 15, 2025

शराबियों के खिलाफ फिर चला अभियान,अब तक 456 पियक्कड़ पहुंचे हवालात

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस सार्वजनि‌क स्थानों पर शराब पीने वालों के पीछे पड़ गई है। पुलिस ने ठान लिया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो शराब पीकर दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। मंगलवार शाम सात से 11 बजे के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए कुल 456 लोगों को हवालात पहुंचाया। सबसे ज्यादा 158 शराबी ट्रांस हिंडन जोन में पकड़े गए।

अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी

इससे पहले शनिवार शाम को भी गाजियाबाद पुलिस ने इसी तरह अभियान चलाकर 278 शराबियों की अकल ठिकाने लगाने का काम किया था। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र का कहना है कि पुलिस इस तरह की ड्राइव चलाती रहेंगी। लोगों को अपनी हरकतों से बाज आना होगा। सिटी जोन में 154 शराबियों के चालान किए गए।

मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को चलाए विशेष अभियान के दौरान 154 शराबियों को पकड़ा है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़े गए हैं। सभी को हिरासत में लेकर हवालात पहुंचाया गया और मेडिकल परीक्षण कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार

अभियान में चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और सभी एसीपी ने शामिल होकर एक साथ चेकिंग की। सिटी जोन में सबसे अ‌धिक नंदग्राम थानाक्षेत्र में 42, नगर कोतवाली में 26, विजयनगर में 31, सिहानीगेट में 12, कविनगर में 23 और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में 20 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!