Wednesday, January 1, 2025

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां गौशाला गए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला करने के मामले में पुलिस ने बधाई कलां के प्रधान धर्मेंद्र सिंह सहित 125 हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं प्रधान पक्ष की ओर से हिंदू नेता सहित 35 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

मुज़फ्फरनगर में घेर की छत भरभराकर गिरी, ग्रामीण की मौत, कई पशु भी हुए जख्मी

 

बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज दीप ने बताया कि वह अभिषेक पाल, कृष पाल, आदित्य और शुभम व अन्य के साथ पांच दिन पूर्व गांव में शाम के वक्त बीमार गोवंश को देखने बधाई कलां गाेशाला गए थे। वहां मौजूद प्रधान धर्मेंद्र सहित लगभग 125 लोगों की भीड़ ने जान से मारने की नियत से उन पर हमला बोल दिया। वारदात में कई कार्यकर्ता घायल हुए थे। घटना में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर कार्यकर्ता को अपमानित करने का आरोप है। पुलिस ने प्रधान सहित नरेश, ललित, भीम, टीटू सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए 100-125 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया।

जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील

 

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह का आरोप है कि घटना के दिन गाेशाला पर पहुंचकर हमलावरों की भीड़ ने वहां तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गोशाला नहीं चलने की धमकी दी थी। उन्होंने हिंदू नेता पंकज दीप, आदित्य, कृष, अभिषेक पाल, अंकेश, शुभम पाल सहित 11 को नामजद करते हुए 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। सभी के खिलाफ बलवा, मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कराया गया है।

मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार

 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पांच दिन पूर्व बधाई कलां में घटित गोशाला की घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। तमाम साक्ष्यों एवं घटना की वीडियो का अवलोकन करने के बाद घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय