गाजियाबाद। कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार स्थित पोडियम पार्क में एक युवती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के सीने और गर्दन पर चाकू के निशान बताए गए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार में स्थित पोडियम पार्क में सुबह लगभग आठ बजे घूमने गए लोगों को वहां पर एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा। युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दिन निकलते ही युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।