गाजियाबाद। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक दर्जन मोबाइल, जेवर, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद में केस दर्ज हैं।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि टीम ने चेकिंग के दौरा चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शिवम, मनीष उर्फ मनोज, अंकित उर्फ प्रशांत और अजय उर्फ लल्लू निवासी जेजे कैंप थाना आनंद विहार दिल्ली बताए। सीओ ने बताया कि उक्त लोगों से लूट और चोरी के 12 मोबाइल, दो मंगलसूत्र, एक लैपटॉप और दो अंगूठी बरामद की गई है।
जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज मलिक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौडा आपराधिक इतिहास है। पकड़े गए बदमाश अकेले या फिर अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, जेवर और अन्य सामान चोरी करते हैं। बरामद सामान के संबंध में जीआरपी में पूर्व में ही केस दर्ज है।