सहारनपुर। स्टार पेपर मिल्स में आज राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने आग लगने पर बचाव सहित अन्य तरह के मिल कर्मियांे को टिप्स दिये।
आज मिल परिसर में अग्नि शमन विभाग द्वारा चल रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मॉक ड्रिल का आयोजन कर मिल कर्मचारियों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह द्वारा मॉक ड्रिल कराया गया तथा अग्निशमन की विभिन तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मिल्स के वरिष्ठ प्रबंधक, कर्मचारी एवं उनके परिजन शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने सभी को आग के प्रकार तथा आग को रोकने की विभिन तकनीकों की जानकारी दी। इसी क्रम में कंपनी के महाप्रबंधक मानव संसाधन मोहन शर्मा ने सभी लोगो का आभार जताया तथा उन्हे आग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।