Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में पुलिस ने किया हुक्का बार का भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने मेवाड कालेज के सामने चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ करते हुए मौके से संचालक और मैनेजर को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से हुक्के, प्लेट, पाइप और चिलम बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जुटी है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

 

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस टीम नववर्ष के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर दो में मेवाड कालेज के सामने हुक्का बार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां हुक्का पी रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने दो लोगों को मौके से दबोच लिया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा

 

 

पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम साहिल निवासी छिजारसी कालोनी सेक्टर 63 नोएडा और नमन उर्फ प्रांजल शुक्ला निवासी छिजारसी कालोनी नोएडा बताया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह हुक्का बार का संचालक है और नमन मैनेजर है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने नववर्ष के उपलक्ष्य में हुक्का बार खोला था। उक्त लोगों के पास कोई लाईसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने मौके से पांच हुक्के, पांच प्लेट, पांच पाइप और चिलम बरामद की है। एसीपी का कहना है कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में राह चलती महिलाओं को सम्मोहित कर जेवरातों की हेराफेरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय