Tuesday, April 15, 2025

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू होगी हवाई सेवा

  • श्रद्धालुओं को ट्रेन और बस की सुविधाएं भी उपलब्ध

Air Service to Start from Uttarakhand for Prayagraj Mahakumbh. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए उत्तराखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा के लिए हवाई सेवा, ट्रेन और बस की व्यवस्था की गई है। 12 जनवरी से यह सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 12 जनवरी से प्रयागराज के लिए ये हवाई सेवा शुरू हो रही है। हफ्ते में दो दिन चलने वाली इस फ्लाइट का समय देहरादून से शाम 4:25 बजे होगा और यह दो घंटे की अवधि में प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में, शाम 6:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 8:45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इस फ्लाइट में एक बार में लगभग 72 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे।

ट्रेन सेवा:
देहरादून और हरिद्वार से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें 18 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को चलेंगी। देहरादून से ट्रेन सुबह 8:10 बजे चलेगी और वापसी में प्रयागराज से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी।

बस सेवा:
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें भी श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और काशीपुर से सीधी बस सेवाएं 10 जनवरी के आसपास शुरू होंगी।

श्रद्धालु अपने सुविधा अनुसार हवाई, ट्रेन या बस सेवा का उपयोग कर महाकुंभ मेले में भाग ले सकते हैं और आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  कमल गिरी बने स्वरोजगार की मिसाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय