गाजियाबाद। बेखौफ बदमाशों ने साहिबाबाद थानाक्षेत्र की राजबाग कालोनी में मकान के ताले तोडक़र वहां से हजारों की नकदी, सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरी की वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक परिजनों के साथ पैतृक गांव गया हुआ था। वहां से लौटने पर उसे चोरी का पता लगा। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
साहिबाबाद थानाक्षेत्र के राजबाग कालोनी निवासी सुशील शर्मा का कहना है कि बीती 30 दिसम्बर को वह पत्नी और बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव अमरपुर अनूपशहर गया था। सुशील शर्मा का कहना है कि उनके पिता ड्यूटी पर चले गए और माता रिश्तेदारी में चली गई। इसी दौरान चोर मकान के ताले तोडक़र अंदर घुस गए।
इसके बाद चोरों ने अंदर रखी अलमारियों के ताले तोडक़र वहां से 40 हजार की नकदी, दो गले के हार, पांच सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, लॉकेट, झुमकी, टॉप्स, पायल, पीतल के बर्तन समेत अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। वह गांव से वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए देखकर होश उड़ गए।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। सुशील शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है शीघ्र ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।