Friday, November 22, 2024

दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव, टेस्ट टीम में वापसी पर मंडराया संकट

नई दिल्ली। टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सूर्या का फोकस घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करने पर है। लेकिन इस बीच उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस निराश हैं। सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं। उन्हें यह चोट बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान हाथ में लगी। ये चोट कितनी गंभीर है और वह दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

 

 

मुंबई के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा और वह तमिलनाडु के 379 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई। सूर्यकुमार ने इस पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया है। बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी दोनों ही टूर्नामेंट भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने के लिहाज से सूर्यकुमार के लिए काफी अहम है। सूर्यकुमार ने भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट फरवरी 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से जीता था।

 

 

इससे पहले कोयंबटूर में सूर्यकुमार ने मुंबई के ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, “काफी लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत की है और मैं भी इस जगह को दोबारा हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद मैं चोटिल भी हो गया। बहुत लोगों को मौके भी मिले और उन्होंने अच्छा भी किया है।” ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार ने कहा, “अगर मेरी जगह बनती है तो मुझे भी मौका मिलेगा, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरे बस में सिर्फ इतना है कि मैं बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन करूं और अपनी बारी का इंतजार करूं।”

 

 

सूर्यकुमार ने पिछले साल जुलाई में हुए दलीप ट्रॉफी फाइनल के बाद कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। इस बीच उनकी ग्रोइन सर्जरी भी हुई, जिसके चलते वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि इस दौरान वह वनडे और टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने की राह देख रहे हैं। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली इंडिया सी का हिस्सा हैं, जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी शामिल हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं जो दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।

 

 

 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के चक्र में भारत को आगामी कुछ महीनों में तीन टेस्ट श्रृंखलाएं खेलनी हैं। जिसमें बांग्लादेश (सितंबर-अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ उसे घर पर ही दो और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। जबकि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद भारत अगले साल जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय