Saturday, April 26, 2025

यूपी में ऑनलाइन हुयी विद्युत भार वृद्धि की प्रक्रिया, एक मई से होगी शुरू

लखनऊ- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत भार वृद्धि (लोड बढ़ाने) की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है।

‘सिंधु जल संधि’ पर निर्णय, पानी मोड़ेगा भारत, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में बिछेगा नहरों का जाल


पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शुक्रवार को शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। नई प्रणाली एक मई से शुरू होगी। इसके लिए एक नया पोर्टल विकसित किया गया है जिसे शीघ्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीपीसीएल.ओआरजी और झटपट पोर्टल पर लाइव किया जाएगा। उपलब्ध लोड परिवर्तन अनुरोध लिंक के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता आवेदन कर सकेगा। जन सुविधा केंद्रों से भी यह प्रक्रिया संभव है।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में बीडीएस की छात्रा से 6.96 लाख की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज


उपभोक्ता किसी भी सीमा और किसी भी श्रेणी में लोड बढ़ाने का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज जैसे बंध पत्र, बीएंडएल फॉर्म, विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र, अनुबंध पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
लोड वृद्धि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क और अतिरिक्त प्रतिभूति राशि का भुगतान भी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही करना होगा। अब बहुमंजिला इमारतों और कालोनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु बल्क लोड स्वीकृति की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
बल्क लोड स्वीकृति हेतु प्रोसेसिंग शुल्क भुगतान, आवश्यक दस्तावेज अपलोड, प्राक्कलन राशि भुगतान, भार स्वीकृति सभी प्रक्रियाएं डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएंगी। साथ ही, फुल डिपॉजिट और सुपरविजन चार्ज दोनों के प्रावधान रहेंगे। डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और समयबद्ध, पारदर्शी और सरल सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय