नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। यह बदमाश राह चलते महिलाओं को सम्मोहित करके उनसे जेवरात लूटते हैं। पुलिस ने इनके पास से सोने के चार कड़े, सोने की चेन, नकली गहने, दो देसी तमंचा, दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस मंगलवार की देर रात को एफएनजी रोड के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रूकने की बजाए वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाश साजिद अली उर्फ सिकंदरपुर पुत्र हैदर अली उम्र 37 वर्ष, मोहम्मद अली उर्फ फरहान उम्र 35 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी मौके से भाग गए थे। कांबिंग के दौरान पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नासिर 39 वर्ष तथा राजा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने करके चोरी किए हुए सोने के चार कड़े, एक सोने की चेन, नकली गहने, दो देसी तमंचा, कारतूस ,चाकू घटना में प्रयुक्त होने वाली दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन बदमाशों ने दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।