संभल – उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को बताया कि थाना बहजोई के अंतर्गत साइबर पेट्रोलिंग के दौरान मोहल्ला कुर्रेशियान के निवासी अशफाक के पुत्र रियाज का एक पोस्ट प्रकाश में आया, जिसमें उसने पोस्ट किया कि चाहे जो हो जाए समर्थन तो पाकिस्तान को करेंगे। पोस्ट की जानकारी होने पर पुलिस ने तत्काल रियाज को हिरासत में ले लिया।
मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का लगा नारा, यशवीर महाराज ने मचाया बवाल, आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान रियाज ने बताया कि उसने पोस्ट फिलिस्तीन मोए नाम के व्यक्ति से प्राप्त किया है और उसे बाद में पोस्ट किया है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि रियाज ने यह कृत्य जानबूझकर किया है। रियाज को जेल भेज दिया गया है।