Monday, April 14, 2025

चंद्रशेखर आजाद ने मुजफ्फरनगर कोर्ट में कराई जमानत, सरकार पर साधा निशाना

 

 

मुज़फ्फरनगर। कोरोना काल के दौरान चंद्रशेखर आजाद पर दर्ज हुए मुकदमे की तारीख पर मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कोर्ट में पेश होकर जमानत कराई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए मुकदमे को फर्जी बताया। और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकारों ने कोरोना काल के सभी मुकदमों को खत्म कर दिया था। लेकिन हमारी सरकार से वैचारिक लड़ाई है। जिसे लड़ने का काम हम कर रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

दिल्ली जंतर मंतर पर जामियत उलेमा ए हिन्द और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन चल रहा है उन्होंने कहा कि आज यदि मेरी यहां पर तारीख ना होती तो मैं उन्हीं लोगों के बीच में होता। अब यहां से जब जाऊंगा तो उन्हीं के बीच में जाऊंगा अपना समर्थन उनको दूंगा क्योंकि जिसके हक पर डाका पड़ेगा वो अपनी लड़ाई लड़ने का काम करेगा।

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संभल सीओ अनुज चौधरी को अपील करते हुए कहा कि वह किसी की सरकार की राजनितिक साजिश का हिस्सा न बने। क्योंकि वह किसान परिवार से आते हैं। जिस दिन सरकार का मतलब निकल जाएगा सरकार उन्हें दूध उसमें से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देगी। और वह जनता की नजरों में पार्टी बन जाएगी और जब दूसरी सरकार बदलेगी जो नेता उनके इस बयान को इस तरह से बढ़ावा दे रहे हैं वह तो हट जाएंगे दूसरे नेता आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में रामनवमी पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकली, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ

 

 

पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

 

 

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और भारतीय जनता पार्टी का भी नारा है सबका साथ सबका विकास अब देखना होगा अब हम ध्यान रखेंगे की सरकार अन्य धर्म के आयोजनों पर कितना बजट का हिस्सा खर्च करती है उन्होंने कहा कि सतगुरु जगत गुरु संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर कोई मदद सरकार में नहीं कि उसे पर तो छुट्टी भी सरकार ने मेरे लड़ने के बाद रात को घोषित की, इस तरह के मामलों को मैंने बढ़ावा देने की कोशिश नहीं की लेकिन अब ईद पर हम देखेंगे कि सरकार इतने बड़े समाज के धार्मिक आस्था के पर्व पर क्या बजट देगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय