Tuesday, April 15, 2025

शामली में बजाज शुगर मिल के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भारतीय किसान संघ के बैनर तले दर्जनों किसान इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने बजाज शुगर मिल पर किसानों को उनका पुराना ब्याज न देने और गन्ना भुगतान कराए जाने सहित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम डीएम को सौंपा। किसानों ने सरकार से उनकी सभी मांगों को अतिशीघ्र पूरा किए जाने की मांग की है।

 

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

सोमवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों किसान हाथो मे बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को एक 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है, कि थानाभवन स्तिथ बजाज शुगर मिल में द्वारा किसानों के पुराने ब्याज और इस सत्र का गन्ना भुगतान दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन शुगर मिल के अधिकारी किसानों के प्रति हठधर्मिता का रवैया अपनाए हुए है और किसानों को उनका गन्ना भुगतान नहीं दे रहे है। जिसके चलते किसान की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। गन्ना भुगतान समय से न मिलने के कारण किसान न तो अपने रोजमर्रा के खर्च संभाल पा रहा है और न ही अपने बच्चो को पढ़ा लिखा पा रहा है। इसके अलावा किसान अपने बच्चो की शादी करने के लिए साहूकारों से कर्ज लेने को मजबूर है। लेकिन शुगर मिल के अधिकारी किसान की मजबूरी समझने को तैयार नहीं है और किसानो के साथ इस तरह का व्यवहार करके उन पर एक तरीके का अत्याचार किया जा रहा है। जिसके चलते अब किसान आर पार की लड़ाई का मूड बना चुके है।

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

 

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, थाना पुलिस को मिला 20 हजार का इनाम

किसानों का कहना है, कि एक तो उन्हे समय से गन्ना भुगतान नहीं मिलता वही दूसरी ओर आवारा पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते है। जिसके चलते किसानो को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।लेकिन अब बात किसान की बर्दास्त के बाहर हो चुकी है। किसानों की सरकार से मांग है, कि बजाज शुगर मिल से उनका पुराना ब्याज और इस सत्र का पूरा गन्ना भुगतान दिलाया जाए।किसानो को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। गन्ना मूल्य में वृद्धि की जाए। सरकार के वायदे के अनुसार 14 वे दिन गन्ना भुगतान कराया जाए और किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की धनराशि को बढ़ाए जाए।किसानो ने अपनी उक्त सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय