Tuesday, April 29, 2025

सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल

संभल। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जाएगा। यहां पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍य जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 12 बजे संभल जाएगा। सपा नेता यहां पर संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में जान गंवाने वाले युवाओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान अखिलेश यादव की तरफ से पांच लाख रुपये के आर्थिक सहयोग के ऐलान की राशि भी सौंपी जाएगी। प्रत‍िन‍िध‍िमंडल में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, नीरज मौर्य, विधायक कमाल अख्तर, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव और संभल जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता होंगे।

[irp cats=”24”]

शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का वीडियो वायरल, बिना लाइसेंस एक्सपायर दवाई बेचने पर नहीं की कार्यवाही

उल्लेखनीय है कि संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्री हरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब 7.30 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी। इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में अफवाह फैलने

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे। भीड़ बढ़ी तो पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई थी। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। इस बवाल के दौरान ही चार लोगों की जान चली गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय