कोलंबो-लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे पौने दो करोड़ योग्य श्रीलंकाई लोगों में से अनुमानित 75 प्रतिशत ने शनिवार को नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शांतिपूर्वक अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किया।
देश के चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रथनायके ने सरकारी टेलीविजन नेटवर्क ‘रूपवाहिनी’ पर कहा कि 75 प्रतिशत के अनुमान के बीच सटीक मतदान संख्या अभी जारी नहीं की गई है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार अधिकांश जिलों में मतदान 80 प्रतिशत से कम रहा है।
समाचार पोर्टल इकोनॉमीनेक्स्ट ने रूपवाहिनी पर एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि नुवारा-एलिया और मोनेरागला को छोड़कर, जहां 80 प्रतिशत मतदान हुआ है, अन्य में कम मतदान हुआ है।
श्री रत्नायके ने चुनाव को देश के इतिहास का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव बताया।