Thursday, December 12, 2024

RTO दफ्तर में जमकर हो रही अवैध वसूली, परेशान व्यापारियों ने अपनी चाबी अफसरों को सौंपी

कानपुर । संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) कानपुर में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। अवैध वसूली के लिए गाड़ियों को लगातार बन्द किया जा रहा है। इससे नाराज होकर लामबंद हुए ट्रांसपोर्टर और व्यापारी सोमवार को गाड़ियों की चाबी लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंच गए।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और डी पदों के भर्ती परीक्षा की तिथियां निर्धारित, 4-5 को होंगी परीक्षा

चाबियां सौंपकर कहा गया कि आप लोग अब पूरी कमाई करो, हम अपना काम धंधा बंद कर रहे हैं। मामला तूल पकड़ता देख आरटीओ प्रशासन खुद मौके पर पहुंचे और किसी तरह से विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

मुज़फ्फरनगर में व्यापारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 20 लाख की डकैती, डीवीआर भी ले गए बदमाश

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा की अगुआई में व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों ने सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि आरटीओ का प्रवर्तन विभाग अवैध वसूली करता है और न देने पर बड़ी रकम का चालान कर देता है। इससे लाभ की जगह घाटा हो रहा है। सभी ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों को पुलिस ने उठाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा पर पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, इमरान को भी किया गिरफ्तार, 11 को होगी सुनवाई

आरटीओ के बाहर धरना और नारेबाजी की जानकारी पर आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे और व्यापारियों की समस्या को सुना। व्यापारी आरटीओ को उनके अधिकारी कर्मचारी पर वसूली के गम्भीर आरोप लगाते हुये चाबी सौंपने लगे। इस पर आरटीओ ने चाबी लेने से मना करते हुए ज्ञापन लिया। आरटीओ राकेन्द्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कराकर वसूली करने वाले अधिकारियाें पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद व्यापारी और ट्रांसपोर्टर वापस लौट गये।

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र ने आराेप लगाया कि संभागीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी वसूली में मग्न हैं। इस कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं। इसी वजह से गाड़ियों की चाबी और ज्ञापन देने संभागीय अधिकारी के पास आये हैं। आश्वासन दिया गया है कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी, जांच कराकर पता लगाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश युवा ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, लोकल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय