Sunday, April 13, 2025

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

मुजफ्फरनगर। खतौली के राजा वाल्मीकि हत्याकांड में भाजपा नेता व खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन सहित तीन आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है, जबकि एक आरोपी राजू वाल्मीकि को दोषी करार दिया गया है ।आरोपी की सज़ा पर फैसला मंगलवार को किया जाएगा।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा पर पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, इमरान को भी किया गिरफ्तार, 11 को होगी सुनवाई

अभियोजन के अनुसार गत 5 अप्रैल 2017 को खतौली में राजा वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी राजू वाल्मीकि को आज अदालत ने दोषी करार दिया है, जबकि अन्य आरोपियों खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन, गौरव व आदिल को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति, जनजाति के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार की अदालत में हुई। आरोपी पारस जैन, जो मेरठ अस्पताल में भर्ती हैं, को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आदेश सुनाया गया है। उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने पैरवी की। अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रवेंद्र कुमार ने पैरवी की।

शामली में वायरल वीडियो प्रकरण में पालिका अध्यक्ष की मुसीबत बढ़ी , SDM ने जारी किया नोटिस

आपको बता दे कि मृतक के भाई राणा प्रताप वाल्मीकि ने अपने मौहल्ले देवीदास के रहने वाले पूर्व सभासद राजू वाल्मीकि के अलावा, इसके भाई गौरव उर्फ गौरा वाल्मीकि के अलावा पूर्व चेयरमैन पारस जैन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें :  वाराणसी में युवती के साथ 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित की तहरीर पर छह युवक हिरासत में

मुज़फ्फरनगर में परिवार को बंधक बना बदमाशों ने डाली डकैती, 20 लाख का माल किया साफ

कोतवाली पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में ही पारस जैन को क्लीन चिट देकर अन्य नामजद आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। पुलिस की कार्यवाही के विरुद्ध वादी मुकदमा राणा प्रताप के अदालत का रुख करने के चलते अदालत ने पारस जैन के तलबी के आदेश कर दिए थे, इसके बाद लोवर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपने बेगुनाह होने की गुहार लगाए जाने के बावजूद पारस जैन को छ माह पूर्व कोर्ट में समर्पण करके जेल जाना पड़ा था।

गहना वशिष्ठ से सात घंटे हुई पूछताछ, राज कुंद्रा और हॉटशॉट ऐप को लेकर दिए अहम बयान

सोमवार को एससीएसटी कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा राजा वाल्मीकि हत्याकांड से पारस जैन को बा इज़्ज़त बरी किए जाने की घोषणा करते ही इनके परिजनों और समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूर्व चेयरमैन पारस जैन को अदालत द्वारा बा इज़्ज़त बरी किए जाने को भाजपा नेताओं गौरी शंकर गौरी व अनुज सहरावत आदि ने सच्चाई की जीत बताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय