Sunday, January 12, 2025

मुज़फ्फरनगर में व्यापारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 20 लाख की डकैती, डीवीआर भी ले गए बदमाश

मुज़फ्फरनगर- ज़िले के भोपा थाने से दौ सौ मीटर की दूरी पर भोपा गांव में आधी रात को बेखौफ बदमाशों ने खुले हुए बड़े वेंटीलेशन के द्वारा आटा चक्की में घुसकर वहां मौजूद नौकर को बांधकर ऊपरी मंजि़ल पर बने आवास मे जाकर वहां सो रहे दम्पत्ति व उनके पुत्र को बंधक बना लिया तथा युवक के साथ मारपीट कर व परिवार को आतंकित करते हुए नकदी व ज़ेवरात को लूटकर लगभग बीस लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा पर पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, इमरान को भी किया गिरफ्तार, 11 को होगी सुनवाई

बदमाश वहां लगे सी सी टी वी केमरों की डीवीआर मशीन को भी साथ ले गये। डकैती की घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचें एसपी देहात ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से पूछताछ की है। वहीं घटना के खुलासे को लेकर डॉग स्कवायड व फॉरेनसिक टीम की भी सहायता ली गई तथा गांव व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

थाना व गांव भोपा मे मुजफ़्फरनगर मार्ग पर सतीश प्रजापति ने आटा चक्की व सरसों से तेल निकालने की एक्सपेलर मशीन को लगा रखा है। सतीश कुमार वृहद स्तर पर सरसों व उसके तेल का व्यापार करते हैं। चक्की के दूसरे तल पर सतीश प्रजापति का परिवार रहता है। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि सतीश प्रजापति पत्नी वंदना के साथ सोये हुए थे। बराबर के कमरे में पुत्र विकास सोया हुआ था।

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

सतीश कुमार ने बताया कि तीन बदमाश उनके कमरे में घुस आये और दोनों की छाती पर बैठ कर उनके मुंह पर टेप चिपका दी तथा हाथो को बांधकर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने विकास व नौकर सागर को भी

बंधक बना लिया तथा विकास के साथ मारपीट कर उसे एक इंजेक्शन भी लगाया। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर दो किलो चांदी सहित सोने व चांदी के लगभग दस लाख से अधिक की कीमत के ज़ेवरात व लगभग दस लाख की नकदी को लूट लिया।

गहना वशिष्ठ से सात घंटे हुई पूछताछ, राज कुंद्रा और हॉटशॉट ऐप को लेकर पूछे गए सवाल

बदमाश अपने साथ सर्विलांस कैमरो की मशीन भी साथ ले गये। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त परिवार किसी प्रकार बंधन मुक्त हुआ और भोपा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पीडि़त परिवार ने अपनी व्यथा सुनाते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

शामली में वायरल वीडियो प्रकरण में पालिका अध्यक्ष की मुसीबत बढ़ी , SDM ने जारी किया नोटिस
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोमवार की सुबह भोपा के एक मकान मे चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां अज्ञात चोरो द्वारा परिवार से नकदी व जेवरात चुराये गये हैं। वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस सहित जनपद की एसओजी टीम घटना के अनावरण जुट गई हैं। शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।

बदमाशों को घर के भीतर की थी जानकारी पीडि़त सतीश प्रजापति ने बताया कि वह सरसों का व्यापार करते हैं। सेंकड़ो कुंतल सरसों को बेंच कर प्राप्त हुई रकम घर मे रखी हुई थी। इसके अलावा वह आभूषण को बैंक लॉकर मे रखते हैं, किन्तु परिवार में शादी के चलते वह कुछ ज़ेवरात को निकाल ले आये थे। सतीश के अनुसार बदमाशों ने मकान की भली भांति रेकी कर घटना को अंजाम दिया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आश्वासन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने पीडि़त व्यापारी के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी की व शीघ्र बड़ी कार्रवाई के प्रति आश्वसत किया।

लगातार हो रही चोरी डकैती की घटनाओं से दहशत- भोपा थाना क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों मे भय व्याप्त है। भोपा मे आटा चक्की संचालक सतीश प्रजापति के घर हुई  घटना से सनसनी व्याप्त है, तो वहीं

बीते 27 नवंबर को थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के बाजार मे किरयाना व्यापारी लाला संजय कुमार गर्ग के आवास पर बदमाशों ने तीन लाख की नकदी व सोने चांदी के जेवरात को चोरी किया था। 12 दिन बाद भी पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। बढ़ती चोरी व डकैती की घटना से क्षेत्र मे भारी दहशत व्याप्त है। ग्रामीण रात मे जागकर घरो का पहरा देने को मजबूर हैं।

सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए डकैत- डकैती की घटना को अंज़ाम देने के बाद डकैत सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए।  आटा चक्की चलाने वाले व सरसों के व्यापारी सतीश प्रजापति ने घर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, डकैतों को इस बात का आभास था कि वह सीसीटीवी कैमरों की नजरों में आ सकते है, जिस कारण डकैत जाते समय सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!