मंसूरपुर- ग्राम प्रधान पति द्वारा राजमिस्त्री के मजदूरी के पैसे नहीं देने के बाद राज मिस्त्री के साथ गाली गलौज, मारपीट तथा जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने के जुर्म में दर्ज मुकदमे के बाद थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा व इमरान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
इस मामले में यशवीर महाराज द्वारा हस्तक्षेप के बाद पुलिस सक्रिय हुई और प्रधानपति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विगत 26 नवंबर को गांव पुरबालियान निवासी राजमिस्त्री नरेश कुमार पुत्र राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह ग्राम प्रधान पति शौकत अली के घर अपने मजदूरी के रुपए मांगने के लिए गया था, उसके रुपए मांगने पर प्रधान पति शौकत अली ने उसे अपने घर के अंदर बंद कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की।
खतौली के राजू हत्याकांड में पारस जैन बरी,एक आरोपी दोषी करार,सज़ा पर फैसला मंगलवार को
महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट कर धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। इसी बीच पीडि़त कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर यशवीर महाराज से मिले।
शामली में वायरल वीडियो प्रकरण में पालिका अध्यक्ष की मुसीबत बढ़ी , SDM ने जारी किया नोटिस
रविवार को यशवीर महाराज गांव पुरबालियान पीडि़त के घर पहुंचे और घोषणा कर दी, की अगर पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करती, तो प्रधान पति के घर के बाहर तब तक धरना दिया जाएगा, जब तक प्रधान पति की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। अगर किसी का कोई बाल बांका हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन तथा प्रधान पति की होगी। यशवीर महाराज द्वारा घोषणा के बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार को पुलिस ने आरोपी प्रधान पति शौकत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।