मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ मेरठ ने अभियुक्त मुकुल पुत्र हरीश उर्फ शिवकुमार नि0 ग्राम ऐंचीखुर्द थाना परीक्षितगढ मेरठ को उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना परीक्षितगढ मेरठ पर मुकदमा दर्ज है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद हुआ है। तमंचा बरामदगी के आधार पर आर्मस एक्ट की धारा में वढोत्तरी की गयी है। वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक मोनू पुत्र सुन्दर नि0 ऐंचीखुर्द थाना परीक्षितगढ को अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नीयत से वादी व वादी के साथी पर फायरिंग करना तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था।