मेरठ। थाना जानी पुलिस ने भैंसा बुग्गी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मेरठ द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
इसके अन्तर्गत एसपी देहात एवं सीओ सरधना के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा भैंसा बुग्गी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके खिलाफ थाना जानी पर मुकदमद पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गय्यूर उर्फ मुन्ना पुत्र अय्यूब और गुलफाम पुत्र शेरद्दीन नि0गण ग्राम खिन्दौडा थाना निवाडी गाजियाबाद है। आरोपियों के पास से चोरी की हुई भैंसा बुग्गी बरामद की गई है।