Sunday, April 13, 2025

भारतीय तटरक्षक बल की परीक्षाओं में फेल होने वाले युवक ने बना दी फर्जी वेबसाइट, नोएडा में हुआ गिरफ्तार

नोएडा। फर्जी वेबसाइट बनाकर भारतीय तटरक्षक बल (ICG ) की भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस व साईबर टीम ने आज एक सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard & ICG ) की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वाले अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी गाँव नानपुर, थाना किरावली, जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है।
https://royalbulletin.in/police-found-the-body-of-an-unknown-woman-found-flowing-in-gangnahar-in-muzaffarnagar/310830
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने साइबर क्राइम सेल व थाना सेक्टर -58 पुलिस को सूचित किया था कि उनकी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है ।
उक्त शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-58 में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने अपनी ई-मेल आईडी gouravsingh2333@gmail-com  का उपयोग कर और मोबाइल नंबर से फर्जी डोमेन खरीदकर उक्त वेबसाइट बनाई थी।
https://royalbulletin.in/there-is-a-need-for-cleanliness-of-dirt-in-dharmanagri-shuktirtha-of-muzaffarnagar/310826
इस मामले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह पहले कोस्टगार्ड की तैयारी करता था उसने कई बार परीक्षा दी थी उसका सलेक्शन नहीं हो पाया अब वह ओवर ऐज हो गया था। उसने बताया कि उसने कोस्टगार्ड की फर्जी वेबसाई  आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-in/ की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-co-in बनाई। इसको ऑन लाईन किया। जैसे ही इस वेबसाइट को ऑन किया कुछ दिन यह वेबसाईट बन्द हो गयी।
यह भी पढ़ें :  विद्यालय शिक्षा का मंदिर हैं या मुनाफाखोरी के अड्डे? कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन  
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय