सहारनपुर (नानौता)। कुंआखेड़ा संगम स्थल के पास दो बाइकों की टक्कर में गांव भारी दीनदारपुर निवासी मैनपाल (55) की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैनपाल पुत्र तेल्लूराम बाइक से घर की तरफ जा था रहा था।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
इसी दौरान रास्ते में उसकी टक्कर दूसरी बाइक सवार कुआंखेड़ा निवासी शिवा पुत्र सतीश से हो गई। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मैनपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मैनपाल के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। जिसके बाद उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।