नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अचानक सेहत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल, कांग्रेस नेता चिदंबरम पूरी तरह से ठीक हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
दरअसल, अहमदाबाद के ज़ाइडस अस्पताल में कांग्रेस नेता चिदंबरम से गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कांग्रेस नेता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री का अस्पताल का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर हुआ था। बताया जा रहा है कि जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बीमार होने की खबर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक पहुंची, प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की और उनके लिए बेहतर संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल से संपर्क किया। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से अस्पताल में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
इससे पहले मंगलवार को पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के कई नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे। इसी दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद कांग्रेस नेता चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी हेल्थ अपडेट की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”अत्यधिक गर्मी के कारण मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। आप सभी का धन्यवाद।”
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
इससे पहले कार्ति चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया था कि उनके पिता ठीक हैं और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर बताया, “मेरे पिता पी चिदंबरम अहमदाबाद में अत्यधिक गर्मी और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए थे। वे अभी ज़ाइडस अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उनकी हालत अभी सामान्य है।”