गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सड़क पार कर रही महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान सरला सिंह के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यदि क्षेत्र में नियमित गश्त और निगरानी होती, तो इस प्रकार की दुर्घटना रोकी जा सकती थी। परिजनों ने दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, स्पीड ब्रेकर लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।