गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित लोकप्रिय दक्षिण भारतीय रेस्टोरेंट उडुपी कृष्णा हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली घटना को लेकर विवादों में घिर गया है। एक ग्राहक द्वारा थाली में परोसे गए भोजन में कॉकरोच पाए जाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए गए, जिससे न सिर्फ रेस्टोरेंट की प्रतिष्ठा को झटका लगा है बल्कि शहर में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात की है जब एक परिवार रेस्टोरेंट में डोसा और सांभर खाने पहुंचा था। भोजन करते समय उन्होंने सांभर में कॉकरोच तैरता हुआ देखा, जिससे वे हैरान और घृणा से भर गए। ग्राहक ने तत्काल यह बात रेस्टोरेंट प्रबंधन को बताई, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन का रवैया उदासीन और लापरवाह रहा।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
नाराज ग्राहक ने इसके बाद घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं। इससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, और लंबे समय से पसंद किया जाने वाला यह रेस्टोरेंट लोगों की आलोचनाओं का केंद्र बन गया।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में सैकड़ों रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड स्टॉल हैं, लेकिन उनमें से कई जगहों पर न तो नियमित निरीक्षण होता है और न ही कीट नियंत्रण या स्वच्छता नियमों का पालन।
खाद्य सुरक्षा कार्यकर्ता रमेश शर्मा ने कहा, “यह कोई पहली घटना नहीं है। कई प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई के नाम पर भारी लापरवाही की जाती है। खाद्य विभाग को चाहिए कि वह हर महीने निरीक्षण करे और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।”
स्थानीय निवासियों और ग्राहकों ने जिला प्रशासन और खाद्य विभाग से मांग की है कि उडुपी कृष्णा रेस्टोरेंट के खिलाफ तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य रेस्टोरेंट्स को भी चेतावनी मिले और आम जनता का स्वास्थ्य खतरे में न पड़े।