मेरठ। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने शनिवार को चार थानों के प्रभारी बदल दिए।
जारी की गई सूची के अनुसार, थाना लिसाड़ी गेट का चार्ज अशोक कुमार को सौंपा गया है। थाना दौराला का प्रभार सुमन कुमार सिंह को मिला है। थाना खरखौदा की जिम्मेदारी धीरज सिंह को सौंपी गई है। थाना इंचौली का चार्ज अब नितिन पांडेय के पास होगा।