नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने 3 लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या का प्रयास करने व जातिसूचक शब्द कहने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति वीर सिंह पुत्र रिशिपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 13 जून को वह शाम 8 बजे काम करके अपने घर लौटा तो उसके पड़ोस में रहने वाले मनोहर सिंह, अरविंद तथा रितेश ने उसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए बुलाया तथा उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से जान बचाने के लिए जब वह भाग कर अपने घर गया तो आरोपियों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उसकी बेटियों को भी चोट आई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की राजनीतिक पहुंच है। थाना पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित के अनुसार पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उसने आशंका व्यक्त किया है कि थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों की मदद कर सकती है।