शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो गए है। जहाँ बिना किसी परमिशन के दिन रात अवैध तरीके से आधुनिक मशीनों द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा है। जिससे मिट्टी खनन माफिया की जमकर चांदी हो रही है और वही दूसरी तरफ राजस्व को बड़ी हानि पहुंचाई जा रही है। बताया जा रहा है कि अवैध मिट्टी खनन से निकल गई मिट्टी आसपास निर्मित हो रही कॉलोनी में ट्रैक्टर ट्रालों में भरकर बड़े मुनाफे पर बेची जा रही है। वही जिस तरह से मिट्टी खनन माफिया जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाकर दिन रात अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। उसकी जानकारी संबंधित विभाग को ना होना विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है।जहाँ आधुनिक मशीन से धरती का सीना चीरे जाने की गवाही खनन पॉइंट के समीप खड़ी एक पोकलेन मशीन खुद दे रही है।
मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना जंगलों स्थिति मुर्गी फार्म पर बने गन्ने के खेत के बराबर में सैकड़ो बीघे भूमि पर चर्चित मिट्टी खनन माफियाओ नीरज कस्बा बनत, नीरज गांव मादलपुर, मनोज देशवाल निवासी कसेरवा द्वारा बिना किसी परमिशन के अवैध तरीके से दिन रात आधुनिक मशीनों द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओ द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति लिए बगैर धड़ड़ले से मिट्टी खनन मानकों को ठेगा दिखाकर दिन रात आधुनिक मशीनों से धरती का सीना चीरा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मिट्टी खनन माफिया द्वारा उक्त मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरवा कर महंगे दामों पर आसपास नवनिर्मित कॉलोनियों में बेचा जा रहा है। जिससे मिट्टी खनन माफिया जमकर अपनी जेब भर रहे हैं और राजस्व को लगातार लाखों रुपए की बड़ी हानि हो रही है।
ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश
जिस तरह से बेलगाम हुए मिट्टी खनन माफिया द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिट्टी खनन माफिया में जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिन के उजाले और रात के अंधेरे में धड़ल्ले से किया जा रहे मिट्टी खनन की कोई सूचना ना होना बेहद अजीब प्रतीत होता है। अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन बेलगाम हुए मिट्टी खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
वही मिट्टी खनन पॉइंट के पास खेत में खड़ी एक लाल रंग की भारी भरकम पोकलेंन मशीन भी खेत के किनारे पर खड़ी दिखाई दी। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि उससे भी खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा है. वहीं सूत्रों की माने तो उक्त पोकलेन मशीन मिट्टी खनन माफिया मनोज देशवाल की बताई जा रही है। जो अक्सर रात के अंधेरे में सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना के जंगलों में अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य करता है।