नोएडा। नोएडा में हथियारों से लैस होकर चोरी की मोटरसाईकिल से लूट, गांजा की तस्करी व बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को आज थाना फेस-1 पुलिस ने दिन-दहाड़े एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों बदमाशों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 14 मुकदमें दर्ज है। दोनों बदमाश सगे भाई बताये जा रहे हैं।
थाना फेस-1 क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच दिन-दहाड़े हुए मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-14 के नाले के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हंे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। उक्त मोटर साइकिल सवार वापस पीछे मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अचानक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने अपने पास लिए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान नीरज पुत्र दर्शन के रूप में हुई है।
मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के दूसरे साथी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान सूरज पुत्र दर्शन के रूप में हुई है। अभियुक्त नीरज के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर तथा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी व लूट के 2 मोबाइल, चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। जिसके संबंध में थाना सरायख्वाजा फरीदाबाद हरियाणा में अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त नीरज के विरूद्ध लगभग 8 अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त सूरज के विरूद्ध लगभग 6 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।