सहारनपुर (सरसावा)। सरसावा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुसैनपुर गांव के पास सड़क हादसे में गांव कांजीबांस निवासी मोहित (29) पुत्र बबली और अकरम उर्फ लील्ला (40) पुत्र रफीक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित अपनी बाइक से शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था।
मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप
गांव हुसैनपुर निवासी उसका साथी अकरम भी बैठ गया। गांव से थोड़ी दूर पहुंचते ही दोनों सड़क पर घायल अवस्था में मिले। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त थी। समीप ही दुर्घटनाग्रस्त एक पिकअप तथा कार खड़ी थी, लेकिन दोनों वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। माना जा रहा है कि हादसे के बाद उनमें सवार लोग भी चले गए। सड़क पर घायलों को पडे देख राहगीरों ने फोन किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
पता चलने पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मोहित तथा अकरम दोनों परिचित थे। मेहनत- मजदूरी कर गुजारा करते थे। सुबह दोनों मजदूरी करने के लिए जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। हालांकि हादसे का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है ।