Sunday, November 24, 2024

मेरठ में शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रृद्धासुमन पुष्प अर्पित करते हुए मनाया पुलिस स्मृति दिवस 

मेरठ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज दिनांकः 21 अक्टूबर को पुलिस लाईन्स, मेरठ में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया । उक्त अवसर पर पुलिस लाईन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रृद्धासुमन पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी गयी ।
उक्त अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ, सेनानायक, 44वीं वाहिनी पीएसी, 06वीं वाहिनी आर0आर0एफ0 मेरठ व पुलिस अधीक्षक यातायात/लान्इस, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक, नगर, पुलिस अधीक्षक, अपराध मेरठ, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मेरठ, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स मेरठ तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ से आये राजपत्रित अधिकारीगण एवं समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, शाखा, कार्यालय, पुलिस लाईन आदि के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा सर्वप्रथम राज्यपाल उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया।
उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का श्रृद्धांजलि संदेश पढ़कर सुनाया। 21 अक्टूबर, 1959 भारत की उत्तरी सीमा, लद्दाख का जनहीन क्षेत्र में ‘‘केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’’ के जवान अपने नियमित गश्त पर निकले थे। चीनी सेना के साथ संघर्ष में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं।
दिनांकः 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत में 214 पुलिसजनों द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपनी जीवनाहुतियां दी गई हैं, जिनमें आंध्रप्रदेश-02, अरूणाचल प्रदेश-02, असम-06, बिहार-15, छत्तीसगढ़-10, झारखण्ड-04 कर्नाटक-05, केरल-01, मध्यप्रदेश-23, मणिपुर-06, महाराष्ट्र-03, मेघालय-01, नागालैण्ड-04, उड़ीसा-02, पंजाब-02, राजस्थान-20, तमिलनाडु-05, तेलंगाना-01, त्रिपुरा-03, उत्तर प्रदेश-02, उत्तराखण्ड-04, पश्चिम बंगाल-09, अण्डमान निकोबार-01, दिल्ली-05, जम्मू कश्मीर-07, बीएसएफ-19,  सीआईएसएफ-06, सीआरपीएफ-23, आईटीबीपी-05, एसएसबी-02, एफएस, सीडी एण्ड एचजी-02, आरपीएफ-12 जवान सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिसजन इनके महान कर्तव्यपालन व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय