ग़ाज़ियाबाद- जूना अखाड़ा ने तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसादम के लड्डू में मिलावट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह से देश मे मंदिरों के संचालन और प्रसाद वितरण के लिए सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता तथा श्रीदूधेश्वर मठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि तिरुपति बालाजी के प्रसादम के रूप में मिलने वाले श्रद्धालुओं में अत्यंत लोकप्रिय लड्डू में चर्बी मिलने की खबर के बीच प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से सभी मंदिरों की व्यवस्था के संचालन तथा प्रसाद का लड्डू बनाने के लिए सनातनी बोर्ड के गठन की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस बोर्ड में हिंदू धर्म को मानने वाले सभी पंथों के लोगों को जगह मिलनी चाहिए और उनकी देखरेख में मंदिरों का संचालन, प्रसाद बनाने तथा इसके वितरण का काम किया जाना चाहिए ताकि मंदिरों की पवित्रता प्रभावित न हो।
श्रीमहंत ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में विधर्मी काम कर रहे हैं जो हिंदू धर्म को चोट पहुंचा कर उसे नष्ट करने के काम में लगे हैं।