Wednesday, May 21, 2025

दिल्ली में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 40 से अधिक मामलों में थे वांछित

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। दाेनाें आरोपित पिछले 25 वर्षों से हत्या की कोशिश, डकैती, गोलीबारी, स्नैचिंग और वाहन चोरी जैसे 40 से अधिक संगीन मामलों में वांछित थे।

मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी राशिद उर्फ मोसिन (50) और अंधा मुगल, गुलाबी बागनिवासी सुनील कुमार (51) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो टूटी हुई सोने की चेन, एक लॉकेट, 13 ग्राम पिघला हुआ सोना और फर्जी नंबर प्लेट लगी एक चोरी की बाइक बरामद की है।

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

आरके पुरम में दिनदहाड़े सोने की चेन लूटदक्षिण पश्चिम जिले की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या सिंह ने बुधवार को बताया कि 10 मई को केरल निवासी एक 68 वर्षीय महिला ने आरके पुरम में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अय्यप्पा मंदिर, सेक्टर-1, आरके पुरम में पूजा के बाद बाहर निकल रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

डीसीपी के अनुसार इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह और एसआई अशोक कुमार मीणा ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और 26 किलोमीटर लंबे रूट पर निगरानी के बाद गुलाबी बाग निवासी सुनील कुमार की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी राशिद उर्फ मोसिन का नाम लिया। जिसे लक्ष्मी नगर से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली-यूपी में कई संगीन वारदातों में वांछित

डीसीपी के अनुसार आरोपित राशिद करावल नगर में एक आभूषण की दुकान में डकैती और उप्र के मुरादाबाद में पुलिस से मुठभेड़ जैसे मामलों में वांछित था। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने 13 मई को सफदरजंग एनक्लेव के पास भी एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की थी। जांच मेंपता चला है कि पकड़ा गया राशिद उर्फ मोसिन दिल्ली और उप्र में 26 मामलों में शामिल है। इनमें हत्या की कोशिश, पुलिस पर गोलीबारी, डकैती, अवैध हथियार और चोरी जैसे मामले शामिल हैं। वह तीन मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और दिसंबर 2024 में जेल से रिहा हुआ था। जबकि

सुनील कुमार वर्ष 2004 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। दिल्ली में 18 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और तीन बार दोषी करार दिया जा चुका है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय