नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में नए साल के दिन हुए ट्रक अटैक की कड़े शब्दों में निंदा की है। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि उन्हें इस त्रासदी से उबरने में शक्ति और सांत्वना मिले।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
‘ न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन सुबह-सुबह बोरबन स्ट्रीट पर एक शख्स ने एक ट्रक को तेज रफ्तार के साथ भीड़ में घुसा दिया जिससे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। संदिग्ध की पहचान टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई का कहना है कि वाहन में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का झंडा मिला और वे इस हमले की जांच ‘आतंकवादी कृत्य’ के रूप में कर रहे हैं। जब्बार पुलिस की गोलीबारी में मारा गया।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने ‘हमले से कुछ घंटे पहले’ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जिससे पता चलता है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था और ‘हत्या करने का इरादा’ रखता था। अधिकारियों के अनुसार, जब्बार ने वीडियो में ऐसे सपने देखने की बात कही, जिनसे उसे आईएसआईएस में शामिल होने की प्रेरणा मिली। जब्बार अमेरिकी सेना में लंबे समय तक नौकरी कर चुका था और उसकी तैनाती अफगानिस्तान में भी हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक अदालती दस्तावेजों से पता चलता है कि जब्बार ने अपनी दो पूर्व पत्नियों को तलाक दिया था। ऑनलाइन रिज्यूमे के अनुसार, जब्बार ने 2010 में सेंट्रल टेक्सास कॉलेज से एसोसिएट डिग्री और 2017 में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुऐशन की डिग्री प्राप्त की। दोनों डिग्री कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित थीं। कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जब्बार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जो यातायात अपराध और चोरी से संबंधित था। —