Thursday, January 23, 2025

देहरादून में चारधाम यात्रा प्राधिकरण पर महत्वपूर्ण बैठक, तीर्थ पुरोहितों की सहमति के बिना नहीं लिया जाएगा कोई निर्णय

Significant Meeting on Char Dham Yatra Authority Held in Dehradun: अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्राधिकरण पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चारधाम तीर्थ महापंचायत, गंगोत्री मंदिर समिति, यमुनोत्री मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने प्रस्तावित उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्राधिकरण के विषय में जानकारी दी और बताया कि प्राधिकरण तीन स्तरों पर कार्य करेगा। प्राधिकरण के अंतिम ड्राफ्ट को तैयार करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बैठक में यह आश्वासन दिया कि तीर्थ पुरोहितों को किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके सुझाव और सहमति के बिना कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया जाएगा। इस बैठक में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पारंपरिक व्यवस्थाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए और ये परंपराएं अक्षुण्ण रहनी चाहिए।

चारधाम तीर्थ पुरोहित धाम पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने सुझाव दिया कि सरकार द्वारा किए गए होमवर्क को तीर्थ पुरोहितों के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अंतिम ड्राफ्ट का अध्ययन करने के बाद ही महापंचायत निर्णय लेगी। केदार सभा के उपाध्यक्ष विष्णु कांत कुर्मांचली ने धामों में यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने का विरोध किया और मंदिरों से संबंधित धार्मिक गतिविधियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने की मांग की। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुनील उनियाल ने श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!