Wednesday, May 8, 2024

नोएडा में बैठकर विदेशियों को चूना लगाने वाले 25 गिरफ्तार, एक फरार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ आनलाइन धोखाधडी कर अनाधिकृत रुप से अवैध पैसा कमाने वाले एक गैंग के 25 शातिर बदमाशों को एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम व थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों की गिरफ्तारी नोएडा सेक्टर-59 से हुई है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 34 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 5 इंटरनेट राउटर, 4 चार पहिया वाहन, 22 कम्प्यूटर मय (डिस्पले, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, हेड फोन),  2 रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किया है। वहीं पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम व थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज एक संयुक्त अभियान में बीओआईपी कॉल, टीएफएन व सोफ्ट फोन के माध्यम से विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करके अनाधिकृत रुप से अवैध पैसा कमाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-59 डी-41 से 25 अभियुक्त जयन्त उर्फ जितेन्द्र उर्फ उस्मान पुत्र मुरारी लाल, मानिक सिवाच पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, मोहम्मद साविर पुत्र मोहम्मद सलीम, शिवा कश्यप पुत्र कान्ती प्रसाद, मोहित ग्रोवर पुत्र दिनेश ग्रोवर, आदिल रिजवी पुत्र असकरी रिजवी, दिव्यम शर्मा पुत्र अजय शर्मा, रितिक मल्होत्रा पुत्र समीर मल्होत्रा, सक्षम मल्होत्रा पुत्र समीर मल्होत्रा, हिमांशु भारद्वाज पुत्र परमानन्द भारद्वाज, रोहित यादव पुत्र राजेश यादव, अंकुर सोनी पुत्र मनीष सोनी, कैलाश साही पुत्र श्रीमती अगनेश, फिरोज आलम पुत्र बदलु हसन, भुपेन्द्र सिंह यादव पुत्र धीर सिंह यादव, युधिष्ठिर कुमार पुत्र यमुना प्रसाद, मनीष तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी, गौतम सहगल पुत्र सुरेश सहगल, यश मक्कड़ पुत्र सुरेन्द्र कुमार मक्कड़, अनुभव त्यागी पुत्र प्रमोद त्यागी, संजीत पुत्र राजेन्द्र, चिन्टू उर्फ चन्द्रपाल पुत्र अतर सिंह, नीरज पुत्र धीरसिंह यादव तथा नदीम पुत्र मंसूर को गिरफ्तार किया है।

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि कम्पयूटर से टीएफएन पोर्टल के माध्यम से आई बीम साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर मे लगे सिस्टम पर लेंड कराते है। उस कॉल को हमारे कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते है तथा अपने आप को विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते है तथा हमारी कम्पनी मे काम करने वाले कर्मचारी उन लोगों को बोलते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है।

 

इस समस्या के समाधान के लिए हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम में आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर चार्ज के लिए विभिन्न कम्पनी एमेक्स, अमेजॅन, एपीएल, टारगेट, गूगल प्ले, गेमस्टॉप, सेफोरा, नॉर्डस्टॉर्मड्स के गिफ्ट कार्ड 100-500 डालर कीमत के लेते है। साथ ही इस धोखाधडी के दौरान हम लोग यूएस के लोगों के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप एगूगल वाइस आदि एप पर यूएस के लोगों से पैमेंट कराकर एकाउंट बना लेते है और उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉगआउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लेते हैं।

 

फिर इन ऐप का उपयोग हम अपनी जरूरत अनुसार यूएस के लोगों को डायरेक्ट कॉल करके फर्जीवाड़ा कर रहें थे। उन्होंने बताया किएक अभियुक्त शाजिद शहिदी फरार है। उसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय