Monday, December 16, 2024

गाजियाबाद में कैफे में अवैध हुक्का पार्लर का संचालन, सीएम से शिकायत

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा बार में हुक्का पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति द्वारा इस वीडियो को इंदिरापुरम इलाके का बताकर एक्स पर पोस्ट किया है। व्यक्ति ने मामले में सीएम से शिकायत की है।

 

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

 

व्यक्ति ने एक्स पर की शिकायत में आरोप लगाए है कि सरकार द्वारा तंबाकू, हुक्का को लेकर प्रतिबंध लगाया गया था और नाबालिग मासूम बच्चों को हुक्का पीने पर लेकर रोक लगाई गई थी। इसके बाद भी यहां हाल है। गाजियाबाद में स्थानीय प्रशासन की मिली भगत और रसूखदारों की मदद से हुक्का का कारोबार चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत रोमियो कैफ़े नामक अवैध हुक्का पार्लर का संचालन किया जा रहा है।

 

 

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

 

एक्स पर दो वीडियो भी डाले गए है। एक वीडियो में तीन और दूसरे में एक युवती समेत सात-आठ लोग हैं। शिकायत की गई है कि नाबालिगों को हुक्का पिलाया जा रहा है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर जांच कर रहे हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय