Saturday, May 10, 2025

शामली में किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों ने किसान व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

शामली। किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों ने किसान व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होने पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग की।

गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की घोषणा की जाये। सत्र 2023-24 का गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए लगभग 2 महीने बीत चुके है, लेकिन गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है। गन्ने का मूल्य 410 रुपये घोषित किया जाये। बिजली विभाग में ओटीएस योजना को 31 मार्च 2024 तक बढाया जाये। ताकि अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।

सरकार द्वारा इथेनॉल बंद किए जाने से किसानों को गन्ने का उत्पादन मूल्य कम होने के डर की वजह से सरकार एथेनॉल पाबन्दी हटाए। शामली के चारों ओर बाईपास पर ग्राम वासियों की सुविधाओं को देखते हुए सर्विस रोड बनाये जाये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार, महासचिव मास्टर जाहिद, पवन कुमार, ओमबीर पटवारी, दीपक शर्मा, आशू, अब्दुल सत्तार, आमिर अली, लताफत, रफीक, आसिफ आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय