नोएडा। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे सोने की अंगूठी और सोने के चैन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि निराला एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले हेमसागर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने निराला एस्टेट ऑफिस के सामने सर्विस रोड पर उससे हथियार के बल पर सोने की चेन और सोने की अंगूठी लूट लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।